राइजिंग राजस्थान के नाम पर रास्ते बंद करके जयपुर के लोगों को बनाया बंधक: खाचरियावास
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के नाम पर राजस्थान की सरकार ने जयपुर के लोगों को रास्ते बंद करके बंधक बनाकर रख दिया है।
खाचरियावास ने मंगलवार काे एक बयान जारी कर कहा कि पिछले 15 दिन से कभी रिहर्सल के नाम पर, कभी वीआईपी मूवमेंट के नाम पर सभी रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं लोग परेशान हो रहे हैं। बीमार आदमी अस्पताल नहीं पहुंच सकता। लेकिन राजस्थान की सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। पर्दे डालकर कच्ची बस्तियों को कचरे को और सरकारी व्यवस्थाओं छिपा दिया गया है ।
खाचरियावास ने कहा कि अरबपति को खरबपति बनाने के लिए लखपति को करोड़पति बनाने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों को जनता की खून पसीने की टैक्स की कमाई से फाइव स्टार होटल में सरकारी मेहमान बनकर मौज मस्ती कराई जा रही है। कब एमओयू होंगे, कब यह जमीन पर उतरेंगे ,कब रोजगार मिलेगा। किसी को पता नहीं है। लेकिन सरकार बड़े-बड़े दावे करके राइजिंग राजस्थान के नाम पर उद्योगपतियों को बड़ी छूट देकर बड़े लाभ देने की बात कर रही है । इससे प्रदेश के बेरोजगार को अभी कुछ नहीं मिला है ना आगे मिलने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश