लद्दाख में भूकंप के झटके, पूर्वोत्तर भारत में भी धरती हिली
- Neha Gupta
- Mar 14, 2025

नई दिल्ली, 14 मार्च लद्दाख के कारगिल में गुरुवार-शुक्रवार रात्रि 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था। इसके करीब तीन घंटे बाद सुबह 6 बजे पूर्वोत्तर भारत में भी भूकंप के झटके लगे। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मापा गया। लेह और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।