उत्तर बंगाल के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दार्जिलिंग, 7 जनवरी (हि.स.)।

मंगलवार सुबह छह बजकर पैंतीस मिनट पर उत्तर बंगाल के कई जिलों में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। मंगलवार सुबह दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार के लोग भूकंप के झटकों से जाग उठे। कई लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। इतना ही नहीं, उत्तर बंगाल घूमने के दौरान भूकंप का अहसास होने पर पर्यटक भी दहशत में आ गए। हालांकि भूकंप के ये झटके बहुत जोरदार नहीं थे। भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर के पास बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस भूकंप में जान माल के नुकसान की खबर नहीं थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर