कुपवाड़ा में रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता का आया भूकंप

कुपवाड़ा, 21 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार दोपहर रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीें है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार दोपहर लगभग 1.40 बजे कुपवाड़ा में रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया जिसकी गहराई सतह से 5 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप की कंपन महसूस होते ही लोग अपने घरो, दूकानों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आए और काफी समय तक खुले में ही रहे। हालांकि इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर