बाढ़ के कारण कटिहार रेलमंडल से गुजरेंगी ईस्टर्न रेल की आधी दर्जन ट्रेनें

कटिहार, 24 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर और जमालपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण ईस्टर्न रेलवे की आधी दर्जन ट्रेनें कटिहार रेलमंडल से गुजर रही हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन भी एहतियात बरत रहा है एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जा रहा है।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने मंगलवार शाम बताया कि बाढ़ नियंत्रण होने तक उक्त रेलखंड की ट्रेन कटिहार रेलमंडल के मार्ग परिवर्तित रूट से परिचालित होगी। इसमें बालूघाट फरक्का एक्सप्रेस, गया कामाख्या एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस और अगरतल्ला आनंदविहार तेज राजधानी शामिल हैं।

कटिहार स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उद्घोषणा और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने कहा कि कटिहार रेलमंडल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में शुरू से ही अग्रसर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के साथ सुविधा ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लें और अपनी यात्रा को सुगम बनाने में रेलवे का सहयोग करें। इसके अलावा, यात्रियों को किसी भी असुविधा के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

इस मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। रेलवे अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर