जनसुनवाई में गुटखा खाकर पहुंचा फरियादी, जिलाधिकारी ने लिखवाया शपथ पत्र

कानपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। गुटखा और तम्बाकू खाने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है। यदि आप घर के मुखिया हैं तो सोचिये यदि आपको कुछ हो गया तो परिवार का क्या होगा? जबकि शासन की गुटखा छुड़वाने के लिए जागरूकता भरे कार्यक्रम भी कराये जा रहे हैं। इसलिए आपको अपनों की खातिर गुटखा छोड़ना पड़ेगा। यह बातें शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादी से कही।

कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई के दौरान अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे सचेंण्डी निवासी दम्पत्ति की शिकायत का नंबर आता इससे पहले ही जिलाधिकारी ने उन्हें अपने पास बुलाकर उनका नाम पूछा। तो पीड़िता ने अपना नाम पूजा गुप्ता बताया, जबकि बगल में खड़ा महिला का पति पंकज गुप्ता जो मुंह मे गुटखा चबा रहा था। जिसे देख डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गुटखा और तम्बाकू खाना हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी होती है। इसके बाद उन्होंने पंकज से गुटखा छोड़ने का वायदा लेते हुए शपथ पत्र भी लिखवाया। साथ ही कहा कि अगर वह इसके बाद भी गुटखा खाते हैं तो उन्हें सरकारी दंड दिया जाएगा। हालांकि बाद में डीएम ने शपथ पत्र को खुद के पास सुरक्षित रख लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर