प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: शिक्षा मंत्री 

सोलन, 9 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी छात्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी स्तरों पर अध्यापकों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। वह आज यहां नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातकों के लिए आयोजित 15 दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 81 प्रशिक्षित स्नातक कला और 33 प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान अध्यापक शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के तकनीकी और पाठ्यक्रम संबंधी ज्ञान को बढ़ाना है ताकि वे विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर सकें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं को शिक्षकों के सहयोग से ही पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण उन्हें नवीनतम तकनीकों और पाठ्यक्रम की जानकारी देता है, साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग की योजनाओं से भी अवगत कराता है।

मंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों से अपील की कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से काम करें और इस ज्ञान को शैक्षिक उन्नति में योगदान के रूप में इस्तेमाल करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर