शिक्षा मंत्री ने की घायल बच्चे के परिजनों से बात

जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। चूरू जिले के तारानगर में हुए एक हादसे में घायल हुए एक बालक के पिता से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दूरभाष पर बात की और उसकी कुशलशेम पूछी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघ सर ब्लॉक तारानगर जिला चूरू में 31 जुलाई को एक शिक्षक की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यालय समय के पश्चात स्कूल के बच्चे प्राइवेट वाहन पिक अप से झाड़सर गजिया के लिए रवाना हुए थे। बच्चो के साथ ग्रामीण भी थे। रास्ते मे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना मे 29 बच्चे घायल हुए जिनका चूरू, बीकानेर एवं एसएमएस जयपुर मे इलाज चल रहा है। दुर्भाग्य से कक्षा सात के एक बच्चे आदित्य की मौत हो गई। इसका खेद प्रकट करते हुए मंत्री ने संवेदना प्रकट की है तथा घायल बच्चो के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है।

उन्हाेंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिवंगत बच्चे के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जायेगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघसर मे कार्यरत प्रधानाचार्य विमला वर्मा को उनके द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन चूरू को इस दुर्घटना में घायलों की उचित देखभाल के निर्देश प्रदान किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

   

सम्बंधित खबर