दिव्यांगजन शिक्षा एवं पुनर्वास पर इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

लखनऊ, 01 सितम्बर (हि.स.)। दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हितधारकों के उन्मुखीकरण के लिए राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन कार्यालय लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 01 से 03 सितम्बर 2025 तक विद्याभवन, निशातगंज, लखनऊ में किया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन प्रो० हिमांशु शेखर झा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों में संचालित बचपन डे केयर सेंटरों के शिक्षक और विशेष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।राज्य आयुक्त ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांगजनों से सम्बन्धित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को नवीन नीतियों, योजनाओं, तकनीकी सहयोग और कार्य-कौशल उन्नयन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रमुख प्रावधानों जैसे शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और बाधारहित पहुँच पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न तकनीकी एवं सामाजिक पहलुओं पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे ताकि दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर