एसकेसी कॉलेज पुंछ के छात्रों का कश्मीर शैक्षणिक टूर शुरू
- Admin Admin
- Oct 24, 2025
जम्मू,, 24 अक्टूबर (हि.स.)।
एसकेसी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पुंछ के विद्यार्थियों ने कश्मीर के लिए शैक्षणिक इंटर्नशिप टूर की शुरुआत की है। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को फील्ड एक्सपोज़र प्रदान करना और व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करना है, जिससे वे कक्षा में सीखी गई अवधारणाओं को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ सकें।
यह टूर उच्च शिक्षा विभाग की पहल के तहत आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, शोध केंद्रों, ऐतिहासिक स्थलों और उद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण शामिल है। विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को आधुनिक तकनीकों, अनुसंधान पद्धतियों और क्षेत्रीय विकास संबंधी विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की पहल न सिर्फ छात्रों के कौशल को निखारती है, बल्कि उन्हें भविष्य के करियर अवसरों के बारे में भी जागरूक करती है। छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



