उत्तराखंड में यातायात निदेशालय के गठन की कवायद शुरू, डीजीपी ने दिए निर्देश

देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय सभागार में सोमवार को राज्य में यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक ने यातायात निदेशक उत्तराखंड को यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

प्रस्तावित यातायात निदेशालय उत्तराखंड के ढांचे में आईटीएमएस और सिग्नल सेल के साथ एक राज्य नियंत्रण कक्ष, सड़क सुरक्षा कक्ष, सड़क इंजीनियरिंग सेल, दुर्घटना जांच सेल, ई-चालान/प्रवर्तन शाखा, आउटरीच एवं प्रचार प्रकोष्ठ, कानूनी सेल, प्रशासन एवं खरीद सेल, खाता शाखा, समन्वय कक्ष, भंडार-प्रेषण शाखा गठित किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक ने शाखाओं में कुल आवश्यक पदों का पदवार प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जनपदों में लावारिश मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सीज वाहन, माल मुकदमाती आदि में आने वाले वाहनों के लिए एक जिला जब्ती केंद्र (डीआईसी) के लिए सुरक्षा गार्ड एवं आवश्यक जनशक्ति को यातायात निदेशालय के ढांचे में सम्मिलित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विमी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखंड मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी मौजूद थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

   

सम्बंधित खबर