सोनीपत में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद तेज, मेयर ने की बैठक

सोनीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए

नगर निगम ने कमर कस ली है। मेयर राजीव जैन ने जेवीएम कंपनी और सफाई ठेकेदारों को सख्त

निर्देश दिए हैं कि घर-घर कूड़ा संग्रहण और गली-मोहल्लों की सफाई में तेजी लाई जाए।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए यह कदम शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है।

नगर निगम कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में मेयर राजीव जैन ने

स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा

कि पिछले कुछ महीनों से शहर की सफाई व्यवस्था ठप थी, लेकिन अब मुख्य सड़कों के साथ-साथ

गलियों में भी सफाई सुनिश्चित की जाएगी। हमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ

भारत मिशन सफल बनाना है। ठेकेदारों ने बताया कि सफाई कर्मियों को नियमित वेतन न मिलने

के कारण काम प्रभावित हुआ, लेकिन अब कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर व्यवस्था को सुचारु

किया जाएगा। सह आयुक्त नरेश कुमार भी इस बैठक में मौजूद रहे।

जेवीएम कंपनी के अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि कचरे से

बिजली बनाने के संयंत्र शुरू होने के बाद कई कूड़ा संग्रहण पॉइंट हटाए गए हैं। बचे

हुए पॉइंट्स की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। कंपनी ने घर-घर कूड़ा उठाने के

लिए 80 टेम्पों और कचरा केंद्रों से समय पर कूड़ा हटाने के लिए बड़ी गाड़ियां व मशीनें

लगाई हैं। मेयर ने निर्देश दिए कि रात में दुकानों के बंद होने के समय भी कूड़ा संग्रहण

शुरू किया जाए। साथ ही, बरसात से पहले नालों की सफाई और स्वच्छता अभियान शुरू करने

की योजना बनाई जाएगी। यह पहल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर