स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनाने को मैदान में उतरे निगम अधिकारी
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर में स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनाने के लिए निगम अधिकारी जी जान से मैदान में जुटे हुए है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 से पूर्व हेरिटेज निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार फील्ड में निरीक्षण कर रहे है। हेरिटेज निगम आयुक्त अरूण कुमार हसीजा के निर्देश के बाद जोन उपायुक्त, वार्ड प्रभारी ने बुधवार को वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड प्रभारियों ने हाजिरीगाह में सफाई मित्रों की उपस्थिति चेक की, फिर फील्ड में जाकर सभी कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन भी किया। वहीं, स्थानीय निवासियों से भी क्षेत्र में की जा रही सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया।
इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि निगम की ओर से व्यापक संसाधनों के जरिए पूरे क्षेत्र में सफाई कराई जा रही है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुदृढ बनाने के लिए बुधवार को वार्डों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण कराया गया। जिसमें हाजिरीगाह का निरीक्षण, सफाई मित्रों का भौतिक सत्यापन और आमजन से फीडबैक लिया गया। सुबह आठ बजे से तीन घंटे तक चले इस निरीक्षण में कुछ वार्डों में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर खामियां भी नजर आई। जिसकी रिपोर्ट वार्ड प्रभारी बनाकर सौंपी है। इनके निराकरण भी जल्द किए जाएंगे।
आदर्श नगर नगर जोन वार्ड न:77 के आरआरआर सेंटर का उपायुक्त युगान्तर शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान आरआरआर सेंटर के पास बन रहे सीएन्डी वेस्ट, कचरा ओपन डिपो के निस्तारण को लेकर निर्देश भी दिए। इसके अलावा किशनपोल जोन उपायुक्त सरिता मल्होत्रा ने भी परकोटे के बाजारों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। हवामहल जोन अधिशाषी अभियंता लोकेश कुमावत ने भी लंगर के बालाजी, सुभाष चोेक, आमेर रोड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई मित्रों का भौतिक सत्यापन किया।
सिविल लाइन ज़ोन के उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त बैरवा ने हाजिरीगाह पर उपस्थित अटेंडेंट फेस मशीन और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। साथ ही, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वार्ड में जाकर सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान मोदी नगर क्षेत्र में जाकर रहवासियों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया गया। जनता की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने तुरंत स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, वार्ड में जमा हुए सीएनडी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) को शीघ्र हटाने के आदेश भी दिए गए, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश