टीएचईसी काे आईआईटी का हिल कैंपस बनाने का प्रयास शुरू, 14 अगस्त को हाेगी उच्च स्तरीय

देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का पर्वतीय परिसर बनाने का प्रयास प्रारंभ हो गया है। इसके लिए आगामी 14 अगस्त को उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी।

विधायक किशोर उपाध्याय ने शनिवार काे बताया कि टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का पर्वतीय परिसर बनने का पथ प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है। 14 अगस्त को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि अनु सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग श्रीप्रकाश तिवारी के पत्र के अनुसार टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (टीएचईसी) को भारतीय प्रौघोगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की के पहाड़ी परिसर (हिल कैंपस) का दर्जा प्रदान किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 14 अगस्त को बैठक हाेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर