गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। रविवार को अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड का दौरा करते समय नदी की तेज धारा में बह गए एनएफ रेलवे के मुख्य प्रधान सुरक्षा अधिकारी एसके चौधरी को खोजने के प्रयास आज तीसरे दिन भी जारी है।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि परशुरामकुंड और निचले इलाकों में खोज और बचाव अभियान एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा चलाया जा रहा है।
12 नावें तैनात की गई हैं और गश्ती दल नदी के चौड़े होने वाले 3 स्थानों सहित सभी संभावित स्थानों पर खोज कर रहे हैं।
डीआरएम तिनसुकिया सहित एनएफ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और सभी संभावित साधनों को तैनात करने के लिए राज्य और जिला अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अरुणाचल प्रदेश और असम सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश