पीकेसी ईआरसीपी एकीकृत में ज्यादा से ज्यादा बांधों को जोड़ने के प्रयास किये जाएंगे : जल संसाधन मंत्री

जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि संशोधित पार्वती कालीसिंध लिंक (पी.के.सी.-ई.आर.सी.पी.एकीकृत) योजना में ज्यादा से ज्यादा बांधों को जोड़ने के प्रयास किये जाएंगे। पीकेसी ईआरसीपी एकीकृत की विस्तृत डीपीआर बनाने का कार्य रा‍ष्‍ट्रीय जल विकास अभिकरण द्वारा किया जा रहा है। डीपीआर रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही विधानसभा क्षेत्र कठूमर के गांवों को ईसरदा बांध से जोड़ने की वस्‍तुस्थिति की जानकारी उपलब्‍ध हो सकेगी।

जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बजट में डूंगरी बांध से अलवर रिजरवॉयर बनाने की घोषणा की गई है, जिसपर लगभग 9 हजार 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह सिलीसेढ़ के पास बनेगा। उन्होंने बताया कि नवनेरा ईसरदा बांध ईआरसीपी का ही घटक है। इनको लिंक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 9 हजार 600 करोड़ रुपये के टेंडर किये गए हैं।

इससे पहले विधायक रमेश खींची के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्‍थान नहर परियेाजना, वर्तमान में संशोधित प्रारूप, संशोधित पार्वती कालीसिंध लिंक (पी.के.सी.-ई.आर.सी.पी.एकीकृत) के कार्य वर्ष 2018-19 से संचालित किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर