एगरा नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध तृणमूल पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव

पूर्व मेदिनीपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा नगरपालिका में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के भीतर मतभेद चरम पर पहुच गया है। नगरपालिका अध्यक्ष स्वप्न नायक के विरुद्ध तृणमूल के छह पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर नगर राजनीतिक वातावरण में तीव्र हलचल उत्पन्न कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व राज्य नेतृत्व ने स्वप्न नायक को पदत्याग करने का निर्देश दिया था, किंतु उन्होंने उस निर्देश का पालन नहीं किया और पद पर बने रहे। इसी परिस्थिति के बीच गुरुवार देर शाम को एगरा नगरपालिका में पार्षदों की एक आपात बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक के दौरान तृणमूल के जिन छह पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया, वे स्वयं बैठक में उपस्थित नहीं हुए। वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पांच पार्षद बैठक में मौजूद थे। बैठक के तुरंत बाद ही तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अध्यक्ष के विरुद्ध औपचारिक अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

इस विषय पर जब नगरपालिका अध्यक्ष स्वप्न नायक से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उनकी यह मौन प्रतिक्रिया स्थिति को और अधिक जटिल बना रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह अविश्वास प्रस्ताव स्पष्ट संकेत है कि एगरा नगरपालिका में तृणमूल संगठन के अंदर गंभीर फूट और असंतोष पनप चुका है। अब यह देखा जाना शेष है कि अविश्वास प्रस्ताव की आगामी कार्यवाही किस दिशा में जाती है और अध्यक्ष पद का भविष्य क्या रूप लेता है।

घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तीखी राजनीतिक चर्चायें जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर