रांची में शांतिपूर्ण तरीके से अता की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, पुलिस रही तैनात
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

रांची,07 जून (हि.स.)। राजधानी के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रांची में भी शनिवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया। इस दौरान रांची के हरमू रोड सहित अन्य ईदगाहों में हजारों की संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से ईद-उल-अजहा की नमाज़ अता की। शहर की विभिन्न मस्जिदों, मदरसों, मकतबों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने वालों की भीड़ रही।
इस मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सहित कई पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे