सुगौली में आठ शराब कारोबारी गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,27 नवंबर (हि.स.)।सुगौली थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी करते आठ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के दौरान शराब कांड के वांछित सुगौली निवासी रंजन कुमार,सुगांव के बढही टोला के विनोद शर्मा,धनही के संजीत सहनी,संतोष सर्राफ,सुगांव के लालबाबू साह,भवानीपुर के सनोज यादव,चंद्रिका सहनी,छपवा चौंक के मोईन मियां को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,एसआई अभिनव राज,उमाशंकर राम सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर