प्राचीन राम-जानकी मंदिर से 20 अष्टधातु मूर्तियां चोरी, कुछ घंटे में बरामद

बांदा, 17 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के बांदा जिले के बिसंडा कस्बे में स्थित प्राचीन भानु का दिवाला (राम-जानकी मंदिर) से अज्ञात चोरों ने बीती रात 20 अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर लीं। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में चोरी गई सभी मूर्तियां एक खेत से बरामद कर ली गईं, हालांकि चोर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बिसंडा कस्बे के गांधीनगर निवासी प्रतीक गुप्ता पुत्र शिवपूजन गुप्ता ने थाना बिसंडा में दी गई तहरीर में बताया कि उनका भानु का दिवाला राम-जानकी मंदिर अत्यंत प्राचीन है, जिसमें अष्टधातु की दुर्लभ मूर्तियां स्थापित थीं। बीती रात 16/17 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर सभी मूर्तियां उठा ले गए।

सुबह करीब सात बजे मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंची उनकी मां ने देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार खुला हुआ था, कुंडी टूटी थी और पास में एक सब्बल पड़ा था। मंदिर के अंदर से सभी अष्टधातु की मूर्तियां गायब थीं।

चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी और लड्डू गोपाल की चार मूर्तियां, राधा-कृष्ण की तीन मूर्तियां, शेषनाग की दो मूर्तियां, गरुड़ भगवान, गणेश-लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां और धातु की अन्य पूजन सामग्री शामिल थी।

इस संबंध में थाना बिसंडा अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा तलाशी के दौरान चोरी गई सभी मूर्तियां एक खेत से बरामद कर ली गई हैं। मूर्तियों को सुरक्षित कब्जे में लेकर चोरों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर