फर्जी बैंक खाता किराये पर लेकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। मानसरोवर थाना पुलिस ने एमडी पैनल (महादेव ) के ऑनलाइन गेमिग एप्स के माध्यम से फर्जी बैंक खाता किराये पर लेकर धोखाधडी करने वाली गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो ऑनलाइन गेम्स में मुनाफा का लालच देकर लोगों को ठग कर रुपये बदमाश किराए पर लिए बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस ने इस गैंग के इनके पास बड़ी संख्या में एटीएम, चेकबुक, पासबुक, लैपटॉप, मोबाइल और लाखों रुपए की हिसाब-किताब मिला है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने एमडी पैनल (महादेव ) के ऑनलाईन गेमिग एप्स के माध्यम से फर्जी बैंक खाता किराये पर लेकर धोखाधडी करने वाली गैंग के आरोपित अनिल कुमार (28) पुत्र गंगाधर निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर, अलकेश (28) पुत्र रामचन्द निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर, नरेश कुमार (25) पुत्र बजरंग निवासी फतेहपुर सीकर, नरेश कुमार (24) पुत्र सत्यवीर निवासी चिडावा झुंझुनूं, राजकुमार (31) पुत्र ओमकार लाल निवासी वल्लभ नगर उदयपुर, प्रदीप (23) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बगड़ झुंझुनूं, जितेन्द्र साल्वी (27) पुत्र रामलाल निवासी वल्लभ नगर उदयपुर और भरत मेघवाल (21) पुत्र शंकर मेघवाल निवासी मावली उदयपुर को मुखबिर से सूचना पर मानसरोवर के शिव एन्कलेव कॉलोनी में स्थित शिव हाईट्स के फ्लैट गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ऑनलाइन गेमिंग एप साइट लेजर 247.कॉम, गोल्ड365, सांवलिया पे और एमडी पैनल के जरिए साइबर फ्रॉड करते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप, 16 मोबाइल, 8 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक, 11 चेकबुक और 6 डायरी (लाखों रुपए के हिसाब-किताब की) जब्त की है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित गैंग के मेंबर ऑनलाइन साइट एमडी पैनल (महादेव ) पर किराए पर लिए गए गए बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर देते हैं। साथियों की मदद से ऑनलाइन साइट लेजर 247.कॉम और गोल्ड 365 पर ऑनलाइन गेम्स में रुपए लगाने और जीतने पर प्रॉफिट का झांसा देते हैं। जो रुपए इनके किराए के बैंक अकाउंट में आ जाते। ऑनलाइन साइट पर खेलने वाले व्यक्तियों को गेम्स में हराकर रुपए अपने व किराए के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर निकाल लेते। ऑनलाइन गेम्स पर रुपए लगवाकर फ्रॉड गैंग बड़ी संख्या में लोगों से धोखाधड़ी कर रही थी। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की सम्भावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर