जींद : बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए बिजली विभाग युद्धस्तर पर चलाएगा अभियान

जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों मंडल के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार ने मंगलवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कनिष्ठ अभियंताओं और वाणिज्यिक सहायकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में बकाया बिजली बिलों की राशि रिकवरी को लेकर गहनता से चर्चा की गई।

कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि सफीदों बिजली मंडल में सिर्फ नॉन डोमेस्टिक (कमर्शियल) और छोटे या बड़े औद्योगिक (इंडस्ट्रियल) कैटिगरी में विभाग का 735 उपभोक्ताओं की तरफ 643.45 लाख रुपए बकाया है जिसे इस माह की 30 नवंबर तक पहले चरण में रिकवर किया जाना तय किया गया है। बकाया राशि की रिकवरी के लिए तीनों उपमंडल अधिकारियों के अंतर्गत कार्यक्षेत्र में कुल 16 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीम प्रभारियों को उनके क्षेत्रवार सभी बिजली बिल डिफॉल्टरों की लिस्ट दे दी गई है। उन सभी बकायादारों से या तो बकाया राशि की रिकवरी करने या बिल अदायगी नहीं करने पर उनका बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं।

यह रिकवरी कार्य एक अभियान के तहत युद्धस्तर पर चलाया जाएगा और इसे हर हालत में तय समय सीमा 30 नवंबर तक पूरा किया जाएगा। इसके साथ-साथ गठित टीमों से उनकी रोजाना दैनिक प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। निष्ठा से कार्य नहीं करने वाली टीम पर 30 नवंबर के बाद सख्त विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से इस रिकवरी अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत डोमेस्टिक (घरेलू) बिजली बिल बकायादारों से रिकवरी की जाएगी। कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार ने बिजली बिल बकायादारों (डिफॉल्टरों) से आग्रह किया है कि वे अपना बकाया बिजली का बिल तय समय सीमा से पहले अदा कर दें, ताकि उन्हे अनावश्यक असुविधा दो चार ना होना पड़े। अगर वे बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर