दक्षिण २४ परगना में करंट लगने से अधेड़ की मौत, बचाने गए छोटे भाई की हालत नाजुक

दक्षिण २४ परगना, 30 जून (हि.स.)। जिले के पाथरप्रतिमा इलाके मेंकरंट की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई और उनका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम गोबर्धन माइती (68) है, जबकि घायल नारायण माइती (58) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हृदयविदारक घटना गोपालनगर के महेन्द्रनगर गांव में घटी। सोमवार सुबह घर में बिजली की लाइन में कुछ खराबी आ गई थी। उस समय गोबर्धन माइती घर पर ही मौजूद थे और उन्होंने खुद ही खराब तार को ठीक करने का प्रयास किया। इसी दौरान उन्हें जोरदार करंट लग गया।

दर्दनाक दृश्य देख उनके छोटे भाई नारायण माइती तुरंत उन्हें बचाने दौड़े और जैसे ही उन्होंने गोबर्धन को छुआ, वे भी करंट की चपेट में आ गए। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों भाइयों को बिजली के संपर्क से अलग कर अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने गोबर्धन माइती को मृत घोषित कर दिया, वहीं नारायण माइती का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से बिजली के तारों में पानी चला गया होगा, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और यह दुर्घटना घटी।

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है और पूरे गांव में शोक की लहर है। बरसात के इस मौसम में बिजली से जुड़े उपकरणों और तारों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर