टीएमसी चुनाव हेतू ठाणे में मतदान जागृति मुहिम में विद्यार्थी हुए शामिल

मुंबई,1 जनवरी , (हि. स.)।प्रजातंत्र में मत अधिकार का उपयोग करने से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भी अधिक सुदृढ होती है। इसलिए सभी को अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए और 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे मनपा के चुनाव में मत देना चाहिए, यह मैसेज आईटीआई सर्कल में हुए मतदान जन जागृति मुहिम के ज़रिए दिया गया।

टीएमसी आयुक्त व चुनाव अधिकारी सौरभ राव के निर्देश पर स्वीप इनिशिएटिव के तहत ठाणे मनपा के अलग-अलग वार्ड में वोटिंग अवेयरनेस की जा रही है। ये एक्टिविटीज़ स्वीप नोडल ऑफिसर मिताली संचेती की गाइडेंस में की जा रही हैं।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्कूल नंबर 23, 102, 126 और स्कूल नंबर 32 के स्टूडेंट्स ने ITI सर्कल में वोटिंग के बारे में अवेयरनेस फैलाई। इस प्रोग्राम के तहत, स्टूडेंट्स को एक नुक्कड़ नाटक पेश करके वोटिंग के महत्व, डेमोक्रेसी में हिस्सेदारी और बिना डरे वोटिंग के बारे में गाइड किया गया। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।

प्रोग्राम के दौरान, मौजूद सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को वोटिंग की शपथ दिलाई गई। साथ ही, वोटिंग को लेकर अलग-अलग नारे दिए गए और हर वोटर से अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गई। इस स्वीप प्रोग्राम ने युवा वोटर्स में वोटिंग के बारे में जागरूकता पैदा की और उन्हें प्रजातांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर