नगरी में आधी रात थमा चुनाव प्रचार, 102 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

धमतरी, 21 फ़रवरी (हि.स.)।त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण के तहत जनपद पंचायत धमतरी, मगरलोड और कुरूद में मतदान हो गया। अब अंतिम तृतीय चरण के तहत 23 फरवरी को जिले के जनपद पंचायत नगरी के 102 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है, इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान के लिए अब सिर्फ एक दिन शेष है, ऐसे में 21 फरवरी की आधी रात नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रचार थम गया है।

जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायतें है, जहां 23 फरवरी को मतदान होना है। यहां शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कई तैयारी कर रही है, क्योंकि यहां के अधिकांश मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। मतदान के लिए अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया है। सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार की रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार करने के लिए अंतिम मौका था।ऐसे में अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और अब चुनाव प्रचार थम चुका है। वहीं 22 फरवरी को प्रत्याशी व उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से विभिन्न माध्यमों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने अपील करेंगे।

सरपंच पद के लिए 317 प्रत्याशी मैदान पर: कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित चुनाव शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नगरी में पंच पद के 1378 सीटों के लिए 1284 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है। सरपंच के 102 पदों के लिए 317 प्रत्याशी और जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीटों के लिए 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है। इसी तरह यहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी प्रत्याशी मैदान पर है। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नगरी के 102 ग्राम पंचायतों में कुल एक लाख 27 हजार 431 मतदाता है, जो 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। यहां पुरूष मतदाता 61 हजार 610 है और महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 820 है। ऐसे में यहां ग्रामीण सरकार चुनने महिला मतदाताओं की विशेष भूमिका रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर