बिजली संकट से निजात के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

हरिद्वार, 2 मार्च (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार में लंबे समय से जारी बिजली कटौती और ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी थी कि यदि 13 अप्रैल तक नए ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी।सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री, विधायक मदन कौशिक, जिला अधिकारी और विद्युत विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। विद्युत विभाग ने आश्वस्त किया कि इस महीने के अंत तक क्षेत्र में कुल आठ नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए जाएंगे, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर