इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में प्रभावित होगी बिजली सप्लाई
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
जम्मू,, 2 फ़रवरी (हि.स.)। बिजली विभाग ने आगामी दिनों में बिजली कटौती का शैडयूल जारी किया है जिसमें चीफ इंजीनियर सप्लाई जेपीडीसीएल ने सूचित किया है कि 3 फरवरी को रंगूर, केशो और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जबकि इसी दिन बम्याल, सिद्धड़ा, खानपुर, कमानी माकिर, जीआरआइएफ कैंप, बाइपास मत्स्य विभाग, तवी ब्रिज और आसपास के क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
इसी प्रकार विजयपुर प्रथम, विजयपुर तृतीय व आसपास के क्षेत्रों में चार, छह व नौ फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जबकि मीन व आस-पास के क्षेत्रों में दो, चार व पांच फरवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक और इसी तरह सरोर, गोवाल व आस-पास के क्षेत्रों में दो, चार व सात फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जबकि सात फरवरी को जक्ख व आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक जबकि तीन, छह व नौ फरवरी को नंदपुर-1, नंदपुर-2 व आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जबकि तीन फरवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद्राल और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता