स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में 22 को चार घंटे बिजली रहेगी बाधित
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
रांची, 21 जुलाई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन रोड, सिरम टोली चौक और बहुबाजार सहित अन्य इलाकों में मंगलवार को चार घंटे बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग ने सोमवार को दी। विभाग के कोकर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल कोकर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरकारी बस स्टैंड के 11 केवी स्टेशन रोड फीडर और 11 केवी बहुबाज़ार फीडर में फीडरों में सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के कार्य के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित कार्य किया जाएगा।
इसलिए विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



