निजीकरण के लिए नियुक्त किए गए कंसल्टेंट का बिजली कर्मियों ने जमकर किया विरोध
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

-भिखारीपुर प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जुटे कर्मी, ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट के प्रथम आगमन पर लगाए गो बैक के नारे
वाराणसी, 04 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मियों ने शुक्रवार को भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय परिसर में ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट के प्रथम आगमन के विरोध में गो बैक कंसल्टेंट गो बैक के नारे लगा प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे परिसर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी की टीम लगाई गई है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अलग-अलग जिलों से आये विद्युत कर्मियों ने प्रबंध निदेशक कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी हालत में कंसल्टेंट को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बाकायदा प्राइवेटाइजेशन करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किए गए हैं। सरकार की ओर से नियुक्त कंसलटेंट विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौपेंगे। जिसके आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्राइवेटाइजेशन की बात आगे बढ़ाई जाएगी। इसी बात का विरोध बिजली कर्मी कर रहे है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्राधिकार में काम कर रहे बिजली कर्मियों के अनुसार वे आर— पार की लड़ाई लड़ेंगे। लिमिटेड का निजीकरण बिजली कर्मी बर्दाश्त नही करेंगे। समिति के मीडिया प्रभारी अंकुर पांडेय के अनुसार ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट के वाराणसी दौरे का पुरजोर विरोध किया गया। बिजली कर्मचारी निजीकरण का लगातार विरोध कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी