नामेरी राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना में शुरू जीप और हाथी सफारी
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
शोणितपुर (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। नामेरी राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना में मंगलवार से जीप सफारी और हाथी सफारी की शुरुआत की गई। वन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में इस जीप सफारी का उद्घाटन किया। साथ ही, मंत्री ने नामेरी राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया।
25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नामेरी बाघ परियोजना की रजत जयन्ती मनाई जा रही है। इस अवसर पर पहली बार जीप सफारी और हाथी सफारी शुरू कर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। मंत्री ने प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी के माध्यम से प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया। मंत्री के साथ वन्यजीव शाखा के प्रधान वन संरक्षक बिनय गुप्ता, सीसीएफ संदीप कुमार और नामेरी राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक बी. पेराईशुधन भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बाघ परियोजना की रजत जयन्ती नामेरी राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण द्वारा 90 दिनों के कार्यक्रमों का आज से औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश