कोरबा में हाथियों की वापसी, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा, 18 सितंबर (हि. स.)। कटघोरा वनमंडल में एक बार फिर से हाथियों की वापसी हुई है। बड़काबहरा गांव के पास जंगल में 48 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिससे वन विभाग और ग्रामीण परेशान हैं।

हाथियों का पूरा कुनबा जंगल और खेत में देखा गया है, जिसमें नर, मादा और बेबी एलिफेंट शामिल हैं। ग्रामीण चिंतित हैं और वन विभाग लोगों को सचेत करने में जुटा है।

वन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया है और हाथियों की निगरानी कर रहा है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के प्रयास नाकाफी हैं और हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण हाथियों के पास जाकर फोटो और वीडियो बना रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ रहा है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें और उनके नजदीक न जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर