अगले महीने खुलेगा एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे

मुंबई, 24मार्च (हि.सं.)। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में बनाए गए एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे को अगले महीने अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी मुंबई मनपा ने की है। मनपा प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है. ताकि पर्यटकों व वन्य जीवों की सुरक्षा बनी रही।

सिंगापुर के एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे की तर्ज पर इसका निर्माण कियागयाहै।लगभग 705 मीटर लंबे वॉकवे को मालाबार हिल के नेहरू पार्क से डूंगरवाडी तक बनाया गया है. यह मुंबई के लोगों व बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।इस परियोजनाको पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को एक विशिष्ट पैदल यात्रा का अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।इस पर सिरी रोड पर प्रवेश और निकास बिंदु होंगे, जो कमला नेहरू पार्क के ठीक पीछे है.यहमालाबार हिल केहरित वन क्षेत्र में 705 मीटर तक फैला हुआ है। इस पर एक पक्षी देखने का क्षेत्र और एक ग्लास-बॉटम व्यूइंग डेक बनाया गया है।यहां से अरब सागर का मनमोहकदृश्यदेखा जा सकेगा।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसारइसपरियोजनाको25करोड़रुपएकीलागतसेसाकार कियागयाहै।पिछले सप्ताह भारतीय नागरिकों के लिए 25 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 100 रुपये प्रवेश शुल्क लेने का प्रस्ताव रखा गया था। पर्यटकों को वॉकवे पर जाने से पहले ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा, जिसमें अधिकतम 400 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है।

एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे को सुंदर व मजबूत लकड़ियों का इस्तेमाल करके आकर्षक रूप दिया गया है।सीमेंट कांक्रीट का उपयोग बेहद कम किया गया है।इस पर चलते हुए प्राकृतिक हरियाली का अनुभव पर्यटक को होगा।मरीन ड्राइव,गिरगांव चौपाटी और अरब सागर की लहरों व हवाओं का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।इसकी लंबाई लगभग एक किलोमीटर और चौड़ाई 2.2 मीटर है।इसकी वजन क्षमता करीब 500 किलो/ वर्ग मीटर है।मालाबार हिल इलाके में बहुत सारे हरे-भरे पेड़ हैं. इसमें कई पेड़ बहुत पुराने हैं. वॉकवे का निर्माण करते समय वृक्षों व हरियाली को बचाने कोप्राथमिकतादी गई है।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार वॉकवे के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटरों के अलावा, ऑनलाइन टिकटिंग के लिए भी विकल्प उपलब्ध होंगे, जिसके माध्यम से लोग वॉकवे पर जाने से पहले अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। जंगल में बंदरों की वजह से वॉकवे पर खाद्य सामग्री ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पर्यटकों को केवल पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर