आपातकाल के काले इतिहास को कोई नहीं भूल सकता : मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

गुवाहाटी, 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 50 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किए जाने के घटनाक्रम को याद करते हुए इसे लोकतंत्र का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि आपातकाल के उस काले इतिहास को कोई नहीं भूल सकता है। मुख्यमंत्री सरमा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, २५ जून, आज से 50 वर्ष पहले इस दिन भारत के संविधान को नकारते हुए लोकतंत्र की हत्या का एक काला अध्याय शुरू हुआ था। स्मरणीय है कि जिन्होंने संविधान को उंगली दिखाई थी, वही आज संविधान की रक्षा का प्रवचन दे रहे हैं। आपातकाल के उस काले इतिहास को कोई नहीं भूल सकता, इतिहास उस समय को याद रखेगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर