पुरानी पेंशन बहाली काे लेकर कर्मचारियाें ने निकाली रैली
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा एजेंसी चौक से डीएम कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, संजय नेगी, रेवतीनंदन डंगवाल ने कहा कि एक दिन का विधायक और सांसद भी पुरानी पेंशन ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक देश एक चुनाव, एक संविधान एक निशान जैसी बातों से देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं वहीं कर्मचारियों काे पुरानी पेंशन से वंचित किया जा रहा है। कहा कि जब तक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा। वहीं, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने भी रामलीला मैदान से डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। इस मौके पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिलाध्यक्ष अनूप जदली, जिला सह प्रभारी राजी नेगी, केके राज, संतु दास, देवेश सुंद्रियाल, रनिता विश्वकर्मा आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह