किश्तवाड़ के सुदूर गांव चास में रोजगार जागरूकता शिविर का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Jan 10, 2025

जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। सुदूर क्षेत्रों के युवाओं को सशक्त बनाने के प्रयास में भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चास गांव में रोजगार जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य करियर मार्गदर्शन प्रदान करना और विभिन्न रोजगार अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना था खासकर उन लोगों के लिए जो सशस्त्र बलों में शामिल होने या वैकल्पिक करियर पथ तलाशने के इच्छुक हैं।
इस शिविर में क्षेत्र के 47 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेना के प्रतिनिधियों ने भर्ती प्रक्रिया, सशस्त्र बलों के भीतर करियर विकल्पों और आवश्यक पात्रता मानदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा प्रायोजित व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्वरोजगार योजनाओं और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के बारे में बताया गया। यह रोजगार जागरूकता शिविर सुदूर क्षेत्रों में समुदायों के साथ जुड़ने, समावेशी विकास और विकास सुनिश्चित करने की भारतीय सेना की व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। अवसरों और आकांक्षाओं के बीच की खाई को पाटकर यह पहल बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में युवा दिमागों को प्रेरित और मार्गदर्शन करने का प्रयास करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा