चिरैया में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

पूर्वी चंपारण,27 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के चिरैया प्रखंड स्थित जगन्नाथ हाईस्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को जीविका परियोजना के तत्वाधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

मेले में देश के प्रसिद्ध कंपनियों में शामिल शिवशक्ति बायोटेक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक , होप केयर, आईसेक्ट ,क्वेस्कॉर्प एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया ।मेले का शुभारंभ चिरैया विधायक लालबाबु गुप्ता , उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण शंभू शरण पाण्डेय एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।इस अवसर पर चिरैया प्रखंड के अलावा ढाका,घोड़ासहन, पताही एवं पकड़ीदयाल प्रखंड के बेरोजगार युवक-युवतियां भी उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया।

मौके पर विधायक लालबाबू प्रसाद ने मेले में जीविका दीदियों के अहम के लिए उन्हे शुभकामनायें दी। वही उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय ने कहा कि जीविका दीदियों ने जो अपने प्रदेश में विकास की नयी मिसाल कायम करते हुए जो सामजिक परिवर्तन की है वो जीविका परियोजना के बिना असंभव था साथ ही जीविका परियोजना ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर जीविकोपार्जन के क्षेत्र में भी अहम योगदान दे रहा है।

इसके साथ ही जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में भी ग्रामीण जीविका दीदियों द्वारा किया गया विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्य के साथ ही सामाजिक कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है,जो एक सराहनीय पहल है।

इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया। जीविका रोजगार प्रबंधक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 872 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया।

मेले के दौरान उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के द्वारा 6 आवेदकों को ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर के पद पर चयनित किया गया जो जनवरी 2025 से अपना योगदान देंगे। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के अगले चरण के लिए चयन किया गया।वही 52 अभ्यर्थियों को DDUGKY के प्रशिक्षण हेतु चयन किये गये। साथ ही 85 अभ्यर्थी RSETI में प्रशिक्षण के लिए चयनित किये गये मंच का संचालन रमण कुमार ने किया। द्वारा किया गया । इस अवसर पर जीविका बीपीएम चिरैया श्री राम बाबु कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे । इनमें चिरैया प्रखंड के क्षेत्रीय समन्वयक राकेश कुमार शर्मा, विनय कुमार लेखापाल सहित मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी,रिंकी कुमारी, सूर्यकान्त, सामुदायिक समन्वयक सहित सैकड़ों जीविका दीदी एवं कैडर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर