मुठभेड़ : पांच हजार के ईनामी अन्तरराज्यीय शातिर को लगी गोली, एक दर्जन बाईक बरामद

मथुरा, 02 अप्रैल (हि.स.)। बरसाना पुलिस ने गोवर्धन-बरसाना रोड पर चेकिंग के दौरान शातिर चोर को चोरी की मोटर साइकिल और मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया है। शातिर चोर की निशानदेही पर बंद भट्टे से चोरी की 12 मोटर साइकिल के साथ पांच हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया।

बुधवार काे एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि बरसाना पुलिस ने बीती रात गोवर्धन-बरसाना रोड पर चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर साहब सिंह पुत्र दौलत निवासी खोटपुरी थाना कामां राजस्थान को चोरी की बाइक, मोटर साइकिल चुराने में प्रयुक्त मास्टर चाभी तथा एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार साहब सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा दूसरा साथी हरिओम कमई रोड पर स्थित बंद भट्टे पर मेरा इंतजार कर रहा है। वहां पर चोरी की बहुत सारी मोटरसाईकिल मौजूद है। बरसाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ अभियुक्त को साथ ले गये और निशानदेही पर नगला जरैला से कमई की ओर जाने वाले मार्ग पर बन्द पड़े भट्टे पर थाना-बैर, जिला-भरतपुर, राजस्थान में 5000 रूपये का ईनामिया अन्तरराज्यीय शातिर बदमाश हरिओम पुत्र जगदीश निवासी राकौली थाना बरसाना को पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बदमाश के कब्जे से 12 चोरी की मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा, एक मास्टर चाभी बरामद हुयी। बरामद हुई चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर