गोकशी करने वाले चार अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

फोटो

अमेठी, 21 अगस्त (हि.स.)। जगदीशपुर थाना की टीम ने बुधवार को उड़वा के जंगल में गोकशी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक अभियुक्त घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद अकलम, रईस, अरमान और मजीद (55) हैं। ये सभी जनपद अमेठी के रहने वाले हैं। अभियुक्त अकमल से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अन्य तीन अभियुक्तों से दो चाकू, दो चापड़, एक रस्सी, एक लकड़ी का काठी बरामद किया गया।

इस मामले में मुसाफिरखाना के क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को थाना जगदीशपुर में वादी मोहनलाल की तहरीर पर गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अभियुक्तों की तलाश जगदीशपुर थाने की पुलिस कर रही थी। तभी मिली सूचना के बाद टीम ने उड़वा के जंगल में छापा मारकर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। ये लोग पुनः गौकशी के लिए योजना बना रहे थे। अकमल को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर