छत्तीसगढ़ः बीजापुर के जंगल में सुबह से माओवादियों के साथ पुलिस की मठभेड़ जारी
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
बीजापुर/रायपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में रविवार सुबह से माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर हो रही फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठेभेड़ की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया है कि जिले से डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से चल रही मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। सर्चिंग अभियान के समाप्त होने के बाद घटना में मारे गए नक्सलियों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा