हर की पैड़ी व आसपास के क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। चार दिन पूर्व कुंभ मेला अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर की पैड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण का मुद्दा उठने के बाद मेला अधिष्ठान सक्रिय हो गया है। नगर निगम व मेला अधिष्ठान ने आज संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हर की पैड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
नगर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती के नेतृत्व मैं नगर निगम की टीम ने सबसे पहले हर की पैड़ी पर अवैध रूप से अड्डा जमा कर विविध प्रकार की वस्तुएं बेचने वाले फड़ दुकानदारों को हटाया। इसके पश्चात सुभाष घाट,सीसीआर क्षेत्र तथा रोड़ी बेलवाला में अतिक्रमण को हटाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को स्पष्ट चेतावनी कि आगे अगर इस क्षेत्र में अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के साथ उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।
अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि आगामी कुंभ मेले को स्वच्छ व सुंदर स्वरूप देने के लिए किसी भी किस्म के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



