अंसल ग्रुप के उपाध्यक्ष से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ
- Admin Admin
- Apr 08, 2025
लखनऊ, 08 अप्रैल(हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय की दो अधिकारियों वाली एक टीम ने मंगलवार को लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के स्वैपिंग स्क्वेयर भवन पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भवन पर पहुंचते ही भीतर तालाबंदी करा दी और अंसल ग्रुप के उपाध्यक्ष राजेश राव से लम्बी पूछताछ किया।
प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने राजेश और वहां मौजूद रहे दूसरे कर्मचारियों से वित्तीय मामलों से जुड़े बिन्दुओं पर पूछताछ किया। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को उचित जवाब नहीं मिलने पर स्वैपिंग स्क्वेयर भवन के बाहर से भी ताला डाल दिया गया है। वहीं उपाध्यक्ष राजेश राव को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



