
सोनीपत, 14 मई (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने सोनीपत
क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात सहायक पर्यावरण अभियंता रविंद्र यादव को लापरवाही के
आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पंचकूला मुख्यालय से बुधवार को जारी आदेश के तहत की गई है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय
पंचकूला रहेगा, और उन्हें वहीं उपस्थित रहना होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि उन्हें
सेवा नियमों के अनुसार निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा, जब तक कि विभागीय जांच पूरी
नहीं हो जाती।
यह निर्णय सोनीपत में प्रदूषण संबंधी मामलों में लगातार अनियमितताएं
पाए जाने के कारण लिया गया है। विभाग को यह शिकायतें मिल रही थीं कि प्रदूषण नियंत्रण
से संबंधित नियमों का पालन सही ढंग से नहीं हो रहा है। बोर्ड ने इस कार्रवाई की जानकारी
संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दी है।
इनमें मुख्य पर्यावरण अभियंता, वरिष्ठ
अभियंता जल प्रकोष्ठ, आईटी शाखा, लेखा अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी सोनीपत और सेवा पुस्तक
एवं पेंशन शाखा शामिल हैं। इस निलंबन को लेकर विभाग सख्त रुख अपनाए हुए है ताकि भविष्य
में पर्यावरण से जुड़े मामलों में लापरवाही न हो। बोर्ड का मानना है कि इस तरह की प्रशासनिक
कार्रवाई से जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को मजबूती
मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना