भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने अंतिम एकादश की घोषणा की

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए अंतिम एकादश (प्लेइंग 11) की घोषणा कर दी है। पांच मैचों की टी20 शृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

टीम में सलामी जोड़ी के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के साथ बेन डकेट को जोड़ीदार बनाया गया है, जबकि कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं मध्यक्रम में क्रमशः हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं गेंदबाजी यूनिट के तौर पर तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर लंबे समय के बाद भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी करेंगे। उनके साथ जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद और मार्क वुड भारतीय बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे।

कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड व्हाइट बॉल क्रिकेट के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जिन्होंने खेल की आक्रामक शैली को बनाए रखने का वादा किया है जो उनका ट्रेडमार्क रहा है। भारत पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल शृंखला के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला होगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI-

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर