महापुरूषों के प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई व माल्यार्पण सुनिश्चित करें : निगम आयुक्त
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
कोरबा, 11 जनवरी (हि.स.)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, महापुरूषों के प्रतिमा स्थल पर उनके अवतरण दिवस एवं पुण्यतिथि के अवसर पर साफ-सफाई व प्रतिमा पर माल्यार्पण कराया जाए।
आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, देखा जा रहा है कि निगम क्षेत्रांतर्गत स्थापित महापुरूषों के प्रतिमा स्थलों पर उनके अवतरण दिवस व पुण्यतिथि के अवसर पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण आदि नहीं हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी