बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्नदाब का क्षेत्र हुआ मजबूत, समुद्र में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता, 29 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्नदबाव का क्षेत्र गुरूवार को और गहरा बनने का संकेत मिला है।

मौसम विभाग ने बताया है कि यह निम्नदबाव कैनिंग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित तटवर्ती इलाके से गुरुवार दोपहर को पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ। इसके चलते राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश शुरू हो गई है और समुद्र में तेज हवाएं चल रही हैं।

अलीपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि निम्नदाब अब धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में इसके कमजोर होने की संभावना है। फिलहाल इसके प्रभाव से उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश हो रही है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान सहित दक्षिण बंगाल के अधिकतर जिलों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद में कहीं-कहीं 20 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटीय इलाकों में गुरुवार को समुद्र काफी अशांत रहा। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जबकि कुछ जगहों पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक के लिए भी समुद्री तूफान की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को हवाओं की गति थोड़ी कम होकर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है। शनिवार सुबह तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

कोलकाता में भी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं लगातार दो से तीन घंटे तक मूसलधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जबकि कुछ जगहों पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है। राज्य सरकार ने इससे निपटने के लिए पहले से तैयारियां कर ली हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर