तपती दोपहरी में भी बाबा श्याम के भक्तों की आस्था अडिग, हजारों श्रद्धालु नंगे पांव पहुंचे खाटूधाम

सीकर, 18 मई (हि.स.)। राजस्थान की झुलसती गर्मी और तपती दोपहरी भी बाबा श्याम के भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। रविवार को जब सीकर में सीजन का सर्वाधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया, उसी दिन हजारों श्रद्धालु रींगस से खाटू (करीब 18 किलोमीटर) तक नंगे पांव पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दरबार पहुंचे।

श्रद्धालुओं का कहना था कि जब बाबा श्याम का आशीर्वाद साथ हो, तो गर्मी भी ठंडी लगती है। एक भक्त ने कहा कि बाबा की कृपा से तपती रेत भी ठंडी लगती है। यह आस्था ही है, जो हमें थकने नहीं देती।

खाटूश्यामजी में रविवार को हर उम्र के श्रद्धालु नजर आए। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ पैदल यात्रा करता दिखा। भीषण गर्मी के बावजूद लोग जयकारों के साथ आगे बढ़ते गए। श्रद्धालुओं में से कई ने बताया कि उन्होंने नंगे पांव यात्रा करने की मन्नत मानी थी और बाबा श्याम ने उनकी मनोकामनाएं पूरी की हैं।

झुंझुनूं से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हमारे गांव से कई लोग पैदल यात्रा पर आए हैं। तापमान 45 डिग्री के करीब है, लेकिन बाबा श्याम की कृपा से पांव नहीं जलते।

वहीं दिल्ली से आए एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने नंगे पांव यात्रा शुरू की थी, लेकिन दोपहर की गर्म सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया तो चप्पल पहननी पड़ी। फिर भी उन्होंने यात्रा पूरी की और बाबा के दर्शन किए।

साेलह मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद यह पहला रविवार था, जिसके चलते खाटूधाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही कतारों में लगे नजर आए।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पानी, छाया और बिजली की पुख्ता व्यवस्था की थी। कई जगहों पर छाया और विश्राम स्थल बनाए गए थे, जहां थके हुए भक्त कुछ देर सुस्ताकर फिर यात्रा के लिए निकल पड़ते।

भीषण गर्मी को देखते हुए खाटूश्यामजी के उप जिला अस्पताल में चिकित्सा विभाग ने भी मुस्तैदी दिखाई। अस्पताल प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए। इसके अलावा, लू और हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित इलाज मिल सके और मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने की नौबत न आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर