प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजर हैं, खुद को परखने मैदान में उतरे हैं : शाहनवाज
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
भागलपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजमेंट के आदमी हैं। अब उनकी फंडिंग बन्द हो गई है। इसलिए खुद को मैदान में परखने के लिए उतरे हैं, लेकिन फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 144 साल बाद प्रयागराज में कुंभ मेला का अद्भुत संयोग आया है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर वासियों से अपील किया कि आप लोग इस बार कुंभ मेला में जरूर जाएं कोई दिक्कत और परेशानी हो तो मुझे फोन करें या मेरा नाम बताएं तो धार्मिक यात्रा आसान हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी और बह रही है। 2025 में हम लोग राजद और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर देंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की अंग्रेजी कमजोर है। हाईजैक शब्द को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ उनको यही शब्द आता है लेकिन इसका मतलब क्या होता है उन्हें पता नहीं है। थोड़ी अंग्रेजी मजबूत करें। उनके पार्टी में इतने प्रोफेसर है। उनसे शिक्षा लें।
उन्होंने कहा कि बिहार में तो पूरी तरह से सुशासन है। किसी गुंडे की हैसियत नहीं है कि बिहार में डकैती, छिनतई और अपहरण की घटना को अंजाम दे दे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता है। उनका नेतृत्व है और उनके नेतृत्व में हम लोग सब काम कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी। मुख्यमंत्री आतिशी, सिसोदिया और केजरीवाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर