बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता मोटापे के प्रति लोगों को करेगा जागरूक : प्रकाश पाल

कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। आज पूरे विश्व में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मोटापे से ग्रसित हैं। मोटापे से गठिया, फैटी लीवर, मधुमेह, हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारियां सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। विश्व मोटापा दिवस पहली बार 11 अक्टूबर 2015 को मनाया गया था, लेकिन साल 2020 से इसकी तारीख बदलकर चार मार्च कर दी गयी थी। तब से यह प्रतिवर्ष इसी तिथि को मनाया जा रहा है। अब एक बीजेपी कार्यकर्ता दस लोगों को जागरूक करेगा और वो दस लोग और दस लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि तेजी से फैल रही इस घातक बीमारी से देशवासियों को बचाया जा सके। यह बातें मंगलवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 119वें मन की बात संस्करण में मोटापे पर चिंता व्यक्त की थी। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक अभियान के रूप में लिया है और इसे कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर मोटापा मुक्त कानपुर बनाने हेतु एक जागरूकता अभियान पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में बढ़ते मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन ने मोटापे से होने वाले मधुमेह के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 22 जुलाई 2024 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में महिलाओं में मोटापा पुरुषों की तुलना में अधिक है। जहां पुरुषों में मोटापा 20 प्रतिशत और महिलाओं में यह 30 प्रतिशत तक देखा गया है।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अहमद ने कहा कि मोटापे के कारण हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए रिफाइंड तेल का प्रयोग बंद करना आवश्यक है।

पोषण विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा माथुर ने कहा कि लोगों को अपनी खान-पान की आदतों में बदलाव करना होगा। उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं से बचने और घर का बना पौष्टिक भोजन ग्रहण करने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर