प्रत्येक जीएसएस का हो निरीक्षण, बकाया वसूली की बने प्रभावी योजना : आरती डाेगरा

बीकानेर, 3 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की अध्यक्ष आरती डोगरा ने सोमवार को बीकानेर में जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिशाषी अभियंताओं को अपने अधीन सभी जीएसएस का निरीक्षण करने तथा ग्रीष्मकाल के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न हो।

डोगरा ने बकाया वसूली के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने तथा सर्वाधिक विद्युत हानि वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीएसएस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें और प्रत्येक जीएसएस का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि अगले माह अजमेर और जयपुर डिस्कॉम के अभियंताओं द्वारा जोधपुर डिस्कॉम के जीएसएस की क्रॉस वेरिफिकेशन की जाएगी, जिसमें अव्यवस्था मिलने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी।

डोगरा ने विद्युत छीजत की स्थिति की समीक्षा करते हुए मीटर रीडिंग के क्रॉस वेरिफिकेशन के निर्देश दिए। अवैध ट्रांसफार्मर पाए जाने पर उन्हें हटाने और जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फीडर सुधार कार्य को प्राथमिकता देने और फील्ड विजिट नियमित करने पर जोर दिया।

डोगरा ने पीएम कुसुम योजना के तहत प्लांट्स के निरीक्षण तथा 33 केवी जीएसएस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नए विद्युत कनेक्शन आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए और खराब मीटर प्राथमिकता से बदले जाएं।

बैठक में निदेशक (तकनीकी) वी.के. छंगाणी, निदेशक (वित्त) ओ.पी. सीरवी, जोनल अभियंता के.के. कस्वां सहित संभाग के चारों जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व डोगरा ने बिग्गा और जोधासर में जीएसएस का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर