गुवाहाटी के बीरूबाड़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, कई मकान ध्वस्त

गुवाहाटी, 07 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी के बीरूबाड़ी स्थित ट्रंक फैक्ट्री इलाके में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इस दौरान कई मकानों को ध्वस्त किया गया है।

करीब 25 दिन पहले प्रभावित परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया गया था। गुरुवार को अंतिम चेतावनी के बाद, पुलिस बल और बुलडोजर के साथ प्रशासनिक टीम आज सुबह मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।

बेदखली के खिलाफ 69 में से 45 परिवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जबकि अन्य परिवारों के लिए कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान आधिकारिक निर्देशों के तहत जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर